Jammu: जम्मू में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमला, सेना ने की इलाके की घेराबंदी.

Jammu जम्मू रीजन के राजौरी जिले में एसओजी थानामंडी के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. हालांकि, ये फटा नहीं. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बता दें कि इसी हफ्ते राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के गंदेह गांव में दो संदिग्ध भी देखे गए थे. इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
बता दें कि सीमा पार से जम्मू रीजन को दहलाने की लगातार साजिशें रची जा रही है. हालांकि, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी और सीमा पार बैठे इनके आका अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते हैं. बीते दिनों कश्मीर रीजन के कुपवाड़ा जिले के जचलदारा इलाके के क्रुम्हूरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी कमांडर सैफुल्लाह मारा गया था.
हथियार और गोला-बारूद के साथ अरेस्ट किए गए थे संदिग्ध
मारे गए आतंकी के पास से एक एके राइफल, चार मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. अन्य आतंकी घटनाओं की बात करें तो हाल ही में हाजिन में एक तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्धों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था.
सांबा जिले के घगवाल में आईबी पर संदिग्ध गतिविधि
इनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, दो ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य सामग्री मिली थी. एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने जम्मू रीजन के सांबा जिले के घगवाल क्षेत्र में आईबी (अंतर्राष्ट्रीय सीमा) पर संदिग्ध गतिविधि की भनक लगने पर फायरिंग की. इस घटना से चार दिन पहले पुलिस ने कश्मीर रीजन के बडगाम जिले में फर्जी अकाउंट बनाने और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सामग्री शेयर करने के आरोप में छह लोगों को अरेस्ट किया था.
Read more IPL 2025 Opning Match: RCB vs KKR का ओपनिंग मैच हो सकता है रद्द, जानिए क्या है वो खास वजह ?
Jammu हिलाल अहमद डार, ओवैस अहमद खान, सुहैल अहमद शेख, उमर शफी सोफी, मोहम्मद आमिर खान और शाहिद मीर शामिल थे. इस एक्शन को लेकर पुलिस ने बताया था कि ये लोग गैरकानूनी सामग्री का प्रचार करने के लिए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते पाए गए.



