बिजनेस

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते पर आज हो सकता है बड़ा ऐलान, जानें कितनी बढ़ सकती है सैलरी?

DA Hike देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज बड़ा ऐलान हो सकता है। दरअसल, 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग की जाएगी। इस मीटिंग में सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। हर साल सरकार 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ता रिवाइज करती है, जिसको देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि होली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। इसको लेकर करोड़ों लोगों के मन में सवाल होगा कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी की जा सकती है? यहां समझिए पूरा समीकरण।

 

इसके पहले होली पर कर्मचारियों को DA को लेकर बड़े ऐलान का इंतजार था, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। अब ईद से पहले करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है

 

ये भी पढ़ें: MP Sarkari Karmchari: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, इस राज्य के CM ने किया बड़ा ऐलान…

कितनी होगी बढ़ोतरी?

महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार से मांग की है। जिसमें उन्होंने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी की मांग उठाई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इस बार 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की खबरें सामने आई हैं। इस हिसाब से अगर अगर महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती हैं, तो DA बढ़कर 55 फीसदी तक पहुंच जाएगा। पिछली बार महंगाई भत्ता 50 फीसदी था, जो बढ़कर 53 फीसदी तक पहुंच गया था। 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 55 पहुंच जाएगा।

 

Read more MP Sarkari Karmchari: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, इस राज्य के CM ने किया बड़ा ऐलान…

 

 

सैलरी में कितनी बढ़ोतरी?

DA Hikeमहंगाई भत्ते में 2 और 3 फीसदी की बढ़ोतरी से सैलरी पर कितना असर पड़ेगा? इसको आसान भाषा में समझिए। अगर महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो 18000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 360 रुपये की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 3 फीसदी बढ़ोतरी होती है, तो 540 रुपये महीना बैसिक सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। पिछले साल अक्टूबर महीने में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। आपको बता दें कि सरकार 1 जनवरी और 1 जुलाई को महंगाई भत्ता रिवाइज करती है, लेकिन ऐलान बाद में किया जाता है। इसका बढ़ा हुआ पैसा एरियर को तौर कर्मचारियों को मिलता है।

Related Articles

Back to top button