छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
CG Latest News: रायपुर के रिहायशी इलाकों में लगी भीषण आग, चारों तरफ मची अफरा तफरी…

CG Latest News रायपुर के एक रिहाइशी क्षेत्र में प्रियंका साउंड एड लाइट टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें आसमान में काफी दूर तक देखी जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, गोदाम में बड़ी मात्रा में बांस और टेंट के कपड़े रखे थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। यह घटना कोतवाली क्षेत्र में हुई है।

Read more HERO Super Splendor 125cc इंजन और 90 km/h तेज रफ्तार के साथ मार्केट में तबाही मचा रही हैं
CG Latest Newsबताया जा रहा है कि मरीना सिंधु ने 10 साल से गोदाम को किराए पर लिया था। घटना स्थल टीकरा पारा के शीतला चौक के पास है, जहां आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है।