ऑटोमोबाइल

Mahindra Thar Roxx महिंद्रा की कस्टम मेड थार रॉक्स से हटा पर्दा, जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर कस्टम-मेड महिंद्रा थार रॉक्स से पर्दा उठाया

Mahindra Thar Roxx महिंद्रा की कस्टम मेड थार रॉक्स से हटा पर्दा, जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर कस्टम-मेड महिंद्रा थार रॉक्स से पर्दा उठाया बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म The Diplomat को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. Mahindra Thar Roxx इस फिल्म में वह एक Indian diplomat की भूमिका में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्मों के अलावा जॉन अब्राहम को बाइक्स और कारों का भी काफी शौक है. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर कस्टम-मेड महिंद्रा थार रॉक्स से पर्दा उठाया है, जो काफी यूनिक दिख रहा है. इस कार में जॉन अब्राहम के नाम का लोगो भी नजर आ रहा है. Mahindra Thar Roxx.

यह भी पढ़े: 175KM रेंज और 95 की टॉप स्पीड वाली Oben Rorr EZ बाइक जानिए इसके फ़ीचर्स

Features of Thor Rocks

Mahindra Thar Roxx जॉन अब्राहम ने इस थार को पूरी तरह से ब्लैक लुक दिया है. Mahindra Thar Roxx इसके साथ-साथ गाड़ी के सीट्स और बॉडी पर एक्टर का पर्सनल लोगो भी बनाया गया है. इस कार में ब्लैक अलॉय व्हील्स लगे हैं, जो इसके लुक को और भी दमदार बनाते हैं.  Mahindra Thar Roxxइस कार का  इंटीरियर भी पूरी तरह से ब्लैक है. इस कार का वीडियो महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है, जिसमें जॉन अब्राहम और महिंद्रा के डिजाइन हेड प्रताप बोस इस गाड़ी पर चर्चा कर रहे हैं.

जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर कस्टम-मेड महिंद्रा थार रॉक्स से पर्दा उठाया देखिये वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/DHS9Sfcs3n6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a52dcf1e-7201-4c16-b074-4240ad67daf6

john abraham car collection

Mahindra Thar Roxx जॉन अब्राहम को कारों और बाइक्स का कितना शौक है, ये बात तो सब जानते हैं. उनके पास कई लग्जरी कारों और बाइक्स का कलेक्शन है. उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी गेलार्डो, निसान जीटी-आर ब्लैक एडिशन, पोर्श केयेन, जीप कंपास और मारुति जिप्सी जैसी कारें शामिल हैं.

यह भी पढ़े: New Mahindra Bolero बाजार में धुमाल मचा रही जानिए इसके फ़ीचर्स और क़ीमत

John Abraham’s Bike Collection

Mahindra Thar Roxx महिंद्रा की कस्टम मेड थार रॉक्स से हटा पर्दा, जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर कस्टम-मेड महिंद्रा थार रॉक्स से पर्दा उठाया जॉन अब्राहम को सिर्फ कारों का ही नहीं, बल्कि बाइक्स का भी बहुत शौक है, उनके पास यामाहा वीमैक्स, डुकाटी डियावेल, अप्रिलिया आरएसवी4 आरएफ, बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर और कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर जैसी कई शानदार बाइक्स हैं. Mahindra Thar Roxx

Related Articles

Back to top button