Raigarh Latest News In Hindi : जिला प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली, कोतरा रोड सब स्टेशन में 35 करोड़ का सामान बचा सुरक्षित

Raigarh Latest News In Hindi : रायगढ़, 17 मार्च 2025/आज कोतरा रोड विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी आग से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में तेजी से चलाए गए राहत एवं बचाव कार्य से बड़ा नुकसान टल गया। अधीक्षण अभियंता श्री मनीष तनेजा ने बताया कि वेयर हाउस में करीब 35 करोड़ रूपये का सामान रखा है जिसे आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इसमें नए ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत सामग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि आग उस हिस्से में लगी थी जहां फील्ड से खराब होने के बाद रखे गए ट्रांसफार्मर थे। यहां कुछ इलेक्ट्रिक केबल्स भी रखे थे। अभी के प्राथमिक आंकलन में आगजनी से करीब 30 से 35 लाख का नुकसान की संभावना है। जिन ट्रांसफार्मर में आग लगी थी वे फेल्ड और खराब हो चुके ट्रांसफॉर्मर थे। आग लगने की घटना सामने आने पर सबसे पहले वेयर हाउस के दूसरे हिस्से में रखे नए ट्रांसफार्मर और अन्य सामग्री को दूर हटाया गया। जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।
Read More:Cg News Today : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से राज्य के सांसदों ने की सौजन्य भेंट
Raigarh Latest News In Hindi : श्री तनेजा ने कहा कि इलेक्ट्रिक मटेरियल में आग तेजी से फैलती है और आग लगने पर उसे बुझाने में मेहनत ज्यादा होती है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में आग बुझाने के लिए तेजी से प्रयास करते हुए अधिक से अधिक संसाधन जुटाए गए। जिससे चारों ओर से आग को नियंत्रित किया जा सका। वर्ना यह आग नए ट्रांसफार्मर और दूसरे विद्युत सामग्री को चपेट में ले लेती तो नुकसान कहीं ज्यादा होता।