Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज से बिलासपुर-हैदराबाद फ्लाइट शुरु, जानें- शेड्यूल और टिकट रेट..

Chhattisgarh News: बिलासपुर से हैदराबाद बीच हवाई सेवा आज से शुरू हो जाएगी, दोनों शहरों के लिए आज से ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत हो रही है, छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि अब बिलासपुर से हैदराबाद का सफर और भी आसान हो जाएगा. हालांकि अभी फ्लाइट का ट्रायल रन चलाया जा रहा है, लेकिन बाद में समर शेड्यूल करके इसे नियमित बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. इस फ्लाइट के लिए किराया भी सीमित ही रखा गया है, ताकि यात्रियों को इसका फायदा मिल सके और हैदराबाद का सफर आसान हो सके.
2999 से 3956 रुपए है किराया
बिलासपुर से हैदराबाद के बीच चलाई जाने वाली फ्लाइट का किराया फिलहाल सीमित ही रखा गया है, क्योंकि यात्रियों के हिसाब से ही इसमें आगे की योजनाएं बनाई जाएगी. फिलहाल हैदराबाद से बिलासपुर के रूट पर चलने वाली इस फ्लाइट का किराया 2999 रुपए से लेकर 3956 रुपए तक तय किया गया है. यानि बिलासपुर से यात्री 4000 रुपए से भी कम में हैदारबाद के लिए पहुंच सकते हैं और वापस आ सकते हैं
फ्लाइट का समय
वहीं बात अगर फ्लाइट के समय की जाए तो अभी यह फ्लाइट नियमित नहीं है. लेकिन आज से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद से बिलासपुर के लिए रवाना किया जाएगा जो 11 बजकर 30 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी. वापसी में यह फ्लाइट 16 बजकर 30 मिनट पर बिलासपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी, जबकि 18 बजकर 20 मिनट पर हैदारबाद पहुंच जाएगी. ऐसे में तीन घंटे से भी कम समय में यह फ्लाइट आपको बिलासपुर और हैदारबाद का सफर कराएगी.
छत्तीसगढ़ के यात्रियों को फायदा
Chhattisgarh Newsबता दें कि छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में यात्री हैदराबाद का सफर करते हैं, ऐसे में बिलासपुर से हैदारबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से यात्रियों को फायदा मिलेगा. हालांकि अभी इसे नियमित नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही यह फ्लाइट समर शेड्यूल में नियमित कर दी जाएगी. ताकि यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. फिलहाल इसे ट्रायल रन पर अभी कुछ दिनों तक चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Haryana Budget 2025: हरियाणा में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश, बजट में महिलाओं और युवाओं को मिली बड़ी सौगात…