Yamaha RX100 Comeback : यामाहा ने दी एक बड़ी जानकारी, आ रही है बीते जमाने की बाइक

ह बाइक 90 के दशक की एक लोकप्रिय बाइक थी और अब कंपनी ने इसकी वापसी का ऐलान कर दिया है

आरएक्स 100 को कंपनी ने साल 1985 के दौरान लॉन्च किया था और 1996 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था

अब कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को एक बार फिर से लॉन्च करने जा रही है. आइए लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में जानते हैं

कंपनी कुछ नए प्रोडक्ट को साल 2025 और साल 2026 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.

वहीं यामाहा आरएक्स 100 को साल 2026 के दौरान ही पेश किया जा सकता है. हालांकि लॉन्चिंग टाइमलाइन को लेकर कंपनी ने जानकारी शेयर नहीं की है

पुराने मॉडल की तरह ही न्यू मॉडल्स में भी वहीं और उस टाइप की ही सीट्स देखने को मिल सकती है

लेकिन इस बार एलॉय व्हील्स के साथ दस्तक देगा. यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है