खेल

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होगा IPL, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच…

IPL 2025 इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) 21 मार्च से 25 मई के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा करीब 2 महीनों तक चलने वाली इस लीग का आगामी सीजन 21 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा.

 

IPL 2025 कब शुरू होगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा. 

IPL 2025 में पहला मैच किस टीम का है?

आईपीएल 2025 का पहला मैच पिछले वर्ष की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

IPL 2025 में पहला कहां खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा.

 

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी 

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी KKR vs SRH मैच से पूर्व 21 मार्च को ईडन गार्डन्स पर हो सकती है. हालांकि ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 

IPL 2025 Playoffs 

आईपीएल 2025 फाइनल समेत प्लेऑफ के 2 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे. प्लेऑफ के अन्य 2 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

IPL 2025 टीम

 

चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद.

जानें कब और कहां देखें मैच 

IPL 2025 के शेड्यूल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी, वहीं टीवी पर इसे लाइव आप स्टारस्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ स्पोर्ट्स-18 वन पर लाइव देख सकते हैं।

IPL 2025 में लागू होगा ICC का यह नियम

 

आईपीएल2025 का शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले जारी कर दिया जाएगा. आईपीएल का आगाज 21 मार्च को होगा, तो फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, इस बार आईपीएल सीजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, इस सीजन से आईसीसी के आचार संहिता नियमों का लागू किया जा सकता है.

 

IPL 2025इससे पहले आईपीएल के अपने नियम होते थे. हालांकि, अब इस टूर्नामेंट में आईसीसी के नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा

Related Articles

Back to top button