बिजनेस

Jio Hostar: जियो हॉटस्टार ने बना दिया रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर सका कोई ऐसा..

Jio Hostar मुकेश अंबानी की जियो और हॉटस्टार जब से मर्ज हुए हैं. तब से सुर्खियों में है. अब इस नए वेंचर का नाम जियो स्टार हो गया है. जियो स्टार लगातार नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रहा है. अब जो आंकड़ा सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है. जियो स्टार ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो पहले डिज्नी हॉटस्टार भी नहीं कर सका था. इन रिकॉर्ड की जानकारी खुद जियोस्टार के सीईओ ने लिंक्डइन के जरिए दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जियोस्टार की ओर से ऐसे कौन कौन से आंकड़े पेश किए हैं.

 

कायम किया ये रिकॉर्ड

जियो हॉटस्टार ने हाल ही में आयोजित हुई आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 540 करोड़ से अधिक बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया. जियो हॉटस्टार के दर्शकों ने लगभग 11,000 करोड़ मिनट तक चैंपियंस ट्राफी देखने को रिकॉर्ड बनाया. जियो हॉटस्टार के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा कि आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यात्रा कैसी रही! 540 करोड़ से अधिक बार देखा गया, 11,000 करोड़ मिनट तक देखा गया और एक वक्त में अधिकतम 6.12 करोड़ लोगों ने देखा. ये आंकड़े भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग के पैमाने, जुनून और वृद्धि की शक्तिशाली कहानी बताते हैं.

कितने लोगों ने देखा फाइनल मैच

चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच को जियो हॉटस्टार पर 124.2 करोड़ बार देखा गया. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस मैच ने 6.12 करोड़ दर्शकों के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बनाया, जो लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में ऑनलाइन मंच के प्रभुत्व को दर्शाता है. इससे पहले 5.9 करोड़ का रिकॉर्ड डिज्नी हॉटस्टार ने 2023 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान बनाया था.

 

किसकी कितनी हिस्सेदारी

Jio Hostarजियो स्टार में मुकेश अंबानी और उनकी फर्म की मैज्योरिटी हिस्सेदारी है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियोस्टार में 63.16 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें 16.34 फीसदी डायरेक्ट और 46.82 फीसदी वायकॉम18 के माध्यम से है. वहीं दूसरी ओर डिज्नी की इस ज्वाइंट वेंचर में 36.84 फीसदी है. जियोहॉटस्टार नई यूनिट वायकॉम18 और स्टार इंडिया की असेट्स को मिलाकर भारत के सबसे बड़े टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गई है.

Related Articles

Back to top button