Gujarat Fire News: होली के दिन बड़ा हादसा, हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने से 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू जारी…

Gujarat Fire News होली के दिन गुजरात के राजकोट में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हाईराइज बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 30 लोग फंसे हुए हैं। बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है।
Gujarat Fire News मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा 150 फुट रिंग रोड स्थित असलांटिन्स बिल्डिंग में हुआ, जहां छठी और सातवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। जिससे 30 से अधिक लोग अंदर फंस गए। हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के झुलसने की आशंका है।
Gujarat Fire Newsआग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। कई परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।