छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily news: छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, कार और ट्रक की जोरदार टक्कर से 6 लोगों की मौत…

CG Daily news छत्तीसगढ़ में एनएच 353 पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल है।

दुर्घटना एनएच 353 पर बागबाहरा के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को क्रेन की सहायता से मृतकों के शव निकालने पड़े। हादसे में ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेटी से मिलकर लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर रायपुर में अपनी बेटी से मिलकर वापस लौट रहे थे। उनकी कार, जिसका क्रमांक सीजी 04 क्यूए 4757 था, रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी

इसी समय एक ट्रक, जिसका क्रमांक एचआर 56 बी 7341 था, बागबाहरा से महासमुंद की ओर जा रहा था। दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार टक्कर हो गई।

कार सवार सभी लोगों की मौत

CG Daily newsकार में ताहर सिंह ठाकुर के अलावा बिन्देश्वरी ठाकुर, वैभवी ठाकुर, तृप्ति ठाकुर और सरोजनी ठाकुर भी सवार थे। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सूरज कंसारी ने भी हादसे में अपनी जान गंवा दी।

ये सभी बागबाहरा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा, जबकि घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया

Related Articles

Back to top button