CG Daily News: होली पर शराबप्रेमियों के लिए बुरी खबर, इन जगहों से हटाया गया शराब भट्टी, आदेश जारी..

CG Daily News: सुपेला, लक्ष्मी मार्केट मुख्य मार्ग में देशी शराब भट्ठी है। इसकी वजह से स्कूल, कॉलेज, बाजार आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर आने जाने के दौरान आए दिन मारपीट, झगड़ा आम बात हो गई है। इस मामले में भाजपा नेता और समाजसेवी मदन सेन ने कलेक्टर से शिकायत की है।
CG News: अंग्रेजी शराब दुकान को किया गया शिफ्ट
उन्होंने मांग किया है कि जल्द से जल्द देशी शराब भट्ठी को यहां से दूसरे जगह पर शिफ्ट कर दिया जाए। यह मांग लंबे समय से की जा रही है। मांग पत्र में कलेक्टर से उन्होंने कहा है कि अंग्रेजी शराब दुकान को चंद माह पहले ही हटाया गया है।
जिस जगह पर अंग्रेजी शराब दुकान को शिफ्ट किया गया है। उस जगह पर ही देशी शराब दुकान को भी लेकर जाना है। इसके लिए वहां दुकान का निर्माण भी किया जा चुका है। स्थानांतरण नहीं करना संदेह को जन्म देता है।
पहले किया जा चुका है आंदोलन
CG Daily Newsसुपेला से गदा चौक के मध्य मौजूद शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेता मदन सेन के नेतृत्व में पहले आंदोलन किया जा चुका है। इसके लिए धरना, प्रदर्शन से लेकर रैली तक निकाली गई। कांग्रेस शासन के दौरान भाजपा के यह सभी नेता जमकर हल्ला बोलते रहे हैं। अब वे अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठा नहीं पा रहे हैं, तब अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं