Rajasthan News: बड़ी खुशखबरी! 31मार्च2025 के पूर्व, इतने किसानों को लाखों का कर्ज होगा माफ

Rajasthan News : राजस्थान के हनुमानगढ़ में सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। इसके जरिए जानकारी दी गई कि बैंक की ओर से राज्य सरकार की पूर्व से चली आ रही पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजनान्तर्गत गत 9 मार्च 2025 तक कुल 128 किसानों को 18.47 लाख की ब्याज अनुदान की छूट प्रदान की जा चुकी है।
संबंधित खबरें
बैंक की दोनों शाखाओं हनुमानगढ़ एवं नोहर की ओर से कुल 718 किसानों को 103.04 लाख रुपए के ब्याज अनुदान की राहत दिनांक 31 मार्च 2025 से पूर्व, प्रदान की जानी प्रस्तावित है।
किसान किसी के बहकावे में नहीं आएं
Rajasthan Newsपरन्तु बैंक की शाखा नोहर जिसके क्षेत्र में नोहर एवं भादरा पंचायत समिति का क्षेत्र आता है। उसमें अवधिपार ऋणियों की संख्या अधिक है। उस क्षेत्र की वसूली हनुमानगढ़ शाखा की बजाय कम होने के कारण उस क्षेत्र के किसानों को राज्य सरकार की इस ब्याज अनुदान योजना का लाभ कम मिल पा रहा है। अत: हनुमानगढ़ जिले के किसान किसी के बहकावे में नहीं आएं