Madhya Pradesh Vidhan Sabha Budget Session: मध्य प्रदेश का बजट सत्र आज से शुरू, जानें कब से कब तक चलेगा बजट सत्र?

Madhya Pradesh Vidhan Sabha Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. 11 मार्च यानी मंगलवार को मोहन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी. इसके बाद 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 का पेश होने वाला बजट लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घरेगी. बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस का हंगामा शुरू हो गया है. काले नकाब लेकर कांग्रेस सभा में पहुंची और सत्र का समय बढ़ाने की मांग कर रही है.
आज यानी 10 मार्च से शुरू होने वाले एमपी विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों को रखा जाएगा. इसके साथ ही आगामी वर्ष की कार्ययोजना का खाका भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. बजट सत्र के दौरान विपक्षी पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेर सकती है. ऐसे में बजट सत्र के दौरान हंगामा होने के पूरे आसार हैं.
12 मार्च को पेश होगा बजट
विधानसभा का बजट 12 मार्च को जारी होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. एमपी सरकार बजट-पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी करेगी. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आप सरकार की आमदनी, खर्च व विभागों को मिलने वाली धनराशि के आंकड़े मोबाइल पर देख सकेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बजट पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड जारी करने जा रही है. इस ई बजट पुस्तिका को आम लोग आसानी से अपने मोबाइल में डाउलोड कर सकते हैं. बजट पेश होने से एक दिन पहले ही क्यूआर कोड सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जैसे ही बजट भाषण समाप्त करेंगे, क्यूआर कोड एक्टिव हो जाएगा और आप इसके माध्यम से बजट की ई-बुक डाउनलोड कर सकेंगे.
जानिए कितना हो सकता है बजट
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Budget Sessionबता दें कि मोहन सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.14 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया था. इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में 16% की वृद्धि दर के साथ 3.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रस्तुत किया गया था. ऐसे में अगर बजट की वृद्धि दर ऐसे ही बनी रही तो 2025-26 के बजट का आंकड़ा लगभग 4.25 लाख करोड़ के आस-पास तक पहुंच सकता है.