Narayanpur Road Accident: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट ने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल…

Narayanpur Road Accident: नारायणपुर जिले के मेडोनार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोंगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली ग्रामीणों को लेकर नारायणपुर से मेडोनार की ओर जा रही थी। रास्ते में तेज मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा।
Read more IND vs NZ Final: जानिए कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला? देखें संभावित प्लेइंग इलेवन..
Narayanpur Road Accident: वहीं इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की वजह चालक की लापरवाही थी या फिर वाहन में कोई तकनीकी खराबी आई थी। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।