देश

Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला भारत का ये दो राज्य, जानिए कितनी रही तीव्रता… भूकंप से देशभर में दहशत…

Earthquakeभारत के विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन भूकंपीय घटनाओं ने लोगों के दिलों में खौफ भर दिया है। बुधवार को पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में भूकंप की दो घटनाएं देखने को मिली हैं जिस कारण लोग सहम उठे। भूकंप के ये झटके करीब-करीब पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कि मणिपुर में भूकंप कब आए और इनकी तीव्रता क्या थी।

 

पहला भूकंप 5.7 तीव्रता का

बुधवार को मणिपुर में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें से एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। इसके झटके पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए। शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, ये भूकंप राज्य में पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर आया। इस भूकंप का केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के यायरिपोक से 44 किलोमीटर पूर्व में और 110 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।

 

Read more Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन, अलकनंदा नदी पर बना पुल गिरा…

 

 

दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.1

Earthquakeमणिपुर में बुधवार को दूसरा भूकंप दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आया जिस कारण लोग और ज्यादा डर गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। भूकंप राज्य के कामजोंग जिले में 66 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं है। इंफाल में एक अधिकारी ने कहा है कि भूकंप के कारण नुकसान के बारे में मिल रही सूचनाओं की पुष्टि की जा रही है। क्षेत्र के अन्य राज्यों में किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं

Related Articles

Back to top button