Chandra Shekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर 250 लोगों ने किया जानलेवा हमला..

Chandra Shekhar Azad Newsआजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। ये जानलेवा हमला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्ववर में मंगलवार को किया गया है। इसकी पुष्टि चंद्रशेखर आजाद ने खुद की है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भुवनेश्वर में एक जनसभा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गुंडों ने संगठित तरीके से आकर उनपर जानलेवा हमला किया है।
250 के झुंड में आए लोग
आजाद ने बताया कि लगभग 250 के झुंड में आए इन असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव किया, हिंसा फैलाई, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया। दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। यह हमला सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का एक षड्यंत्र है।
Read more Sikandar Song Release: सिकंदर का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ हुआ रिलीज…
हम डरने वालों में से नहीं- आजाद
Chandra Shekhar Azad Newsचंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘यह वही ताकतें हैं जो बहुजन आंदोलन, दलित-पिछड़े समाज और संवैधानिक अधिकारों के लिए उठने वाली हर आवाज को हिंसा और गुंडागर्दी से दबाने की कोशिश करती हैं। लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम डरने वाले नहीं हैं, हम झुकने वाले नहीं हैं!’