POCO M7 5G: 8GB RAM के साथ POCO M7 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…..

POCO M7 5G Poco ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए पोको एम7 प्रो का स्टैंडर्ड मॉडल है। पोको का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 5,160mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पोको का यह फोन Realme, Infinix जैसे ब्रांड के सस्ते 5G स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।
POCO M7 5G की कीमत
पोको का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इस फोन का टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है। इस फोन की पहली सेल इस सप्ताह 7 मार्च को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इसे मिंट ग्रीन, ओसन ब्लू और स्टिन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
POCO M7 5G कीमत
6GB रैम + 128GB 9,999 रुपये
8GB रैम + 128GB 10,999 रुपये
POCO M7 5G के फीचर्स
POCO M7 5Gइस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720 x 1640 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।