Indore Milk Price: महंगाई का झटका; दूध के दामों में बंपर बढ़ोत्तरी, इतने रुपये तक बढ़ा दूध का दाम…

Indore Milk Price: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर के लोगों को दूध पीने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी. यानी की शहरवासियों को अब दूध पीने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको बता दें कि आज यानी 1 मार्च 2025 से इंदौर में दूध की कीमतों पर दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. जिसकी वजह से आज से इंदौर में दूध 2 रूपये महंगा मिलेगा.
दूध के दामों में इजाफा करते हुए इंदौर दूध विक्रेता संघ और मध्यप्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने इसके पिछे का कारण भी बताया है. आज से शहर में खुले दूध की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि बंदी के दूध( captive milk) के लिए 60 रुपये प्रति लीटर दुकानदारों को देना पड़ेगा. इतना ही नहीं बंदी के दूध पर एडिशनल सर्विस चार्ज भी लगाया गया है.
बढ़ते कीमत का कारण
Indore Milk Priceइंदौर दूध विक्रेता संघ और मध्यप्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने दूध के बढ़े कीमतों की वजह बताते हुए कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है और इस मौसम में चारा और पशु आहार की कीमतें भी बढ़ने लगती हैं. पशु आहार के बढ़ते कीमतों की वजह से दूध उत्पादन की लागत में वृद्धि देखी जाती है. जिसकी वजह से किसानों को उनकी लागत और मुनाफा निकालने के लिए दूध की कीमत को बढ़ाना पड़ता है. बढ़ाए गए दूध की कीमत का फैसला किसानों के हित में किया गया है जिससे उन्हें पूरा लाभ मिल सके.
Indore Milk Priceदूध के दामों में इजाफा करते हुए इंदौर दूध विक्रेता संघ और मध्यप्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने इसके पिछे का कारण भी बताया है. आज से शहर में खुले दूध की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि बंदी के दूध( captive milk) के लिए 60 रुपये प्रति लीटर दुकानदारों को देना पड़ेगा. इतना ही नहीं बंदी के दूध पर एडिशनल सर्विस चार्ज भी लगाया गया है.



