मनोरंजन

Aashram 3 Part 2 Review: आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट रिलीज, सीरीज देखने से पहले यहां पढ़ लें रिव्यू…

Aashram 3 Part 2 Reviewअंधभक्ति के जाल में लोगों को फंसाकर पाखंडी बाबा निराला (बॉबी देओल) आलीशान जीवन जीने का आदी हो जाता है। जब पम्मी पहलवान (आदिति पोहनकर) बाबा के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाकर कानूनी जंग लड़ने की कोशिश करती है, तो बाबा की ताकत के सामने वह खुद ही जेल पहुंच जाती है।

आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 में कहानी को अंत तक पहुंचाया गया है। इसमें पम्मी का बदला लेने का तरीका जरूर बदल जाता है, लेकिन मकसद नहीं। इस बार वह बाबा पर सीधा वार नहीं करती है, बल्कि उसकी मजबूत कड़ी को ही दुश्मन बनाकर उसके सामने खड़ा कर देती है। आइए देखते हैं कि वेब सीरीज के नए सीजन के लिए 2 साल का इंतजार करना सही साबित हुआ या नहीं।

आश्रम 3 के पार्ट 2 की कहानी

एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की कहानी पहले पार्ट से आगे बढ़ती है। पम्मी अत्याचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कोर्ट पहुंच चुकी है, लेकिन बाबा निराला खुद को कोर्ट में नपुंसक घोषित करके बरी हो जाता है। वहीं, पम्मी को झूठे आरोपों के लिए गिरफ्तार कर लिया जाता है। पम्मी समझ चुकी होती है कि जेल से बाहर निकलने का एक ही तरीका है और जब बाबा निराला मिलने आते हैं, तो उन्हें अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जाती है। बाबा निराला एक बार फिर पम्मी को आश्रम ले आता है, लेकिन भोपा स्वामी ने सख्त निर्देश दिए कि वो बिल्कुल भी बाबा के आसपास नजर नहीं आएगी। भोपा ने तो बाबा को चेतावनी भी दी कि ये लड़की भस्मासुर है, जो अपनी आग में पूरे आश्रम को भस्म कर देगी।

 

बॉबी देओल ने छोड़ी अपनी छाप, सपोर्ट में आईं अदिति पोहानकर

 

Aashram 3 Part 2 Reviewइस सीजन में भी मेन हीरो और विलन बॉबी देओल का काम पिछले सीजन्स की ही तरह शानदार रहा है. उन्होंने बाबा निराला का किरदार अगर उनके किरदार के अंदाज में कहा जाए, तो पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ निभाया है. वो जब भी स्क्रीन पर सामने आएंगे, आपको निराश नहीं करेंगे. जिस तरह का उनका किरदार दिखाया गया है, बॉबी ने अपने आप को ठीक उस किरदार में ढाला भी है. वो ऐसे नजर आए कि मानो अगर वो किसी को भी कुछ कहेंगे, तो कोई उनकी बात को नहीं टालेगा. जिसके लिए हमें सपोर्टिंग एक्टर्स की भी तारीफ करने की जरूरत

 

पम्मी’ के किरदार में अदिति पोहानकर ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने बदले की आग में जल रही एक लड़की को इस सीजन इतना असरदार बनाया है जिसे देखकर हर किसी का दिल दहल सकता है. उनकी एक्टिंग कमाल है और वो सही समय पर सही एक्सप्रेशन भी देतीं नजर आई हैं. भोपा स्वामी के किरदार में एक्टर चंदन रॉय इस सीरीज में एक सरप्राइज बनकर सामने आए हैं. उन्होंने अपना रोल इस तरह निभाया है जिसे देखकर आप उनके टैलेंट की तारीफ करेंगे. वहीं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी, एक्टर दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ को जितना भी स्क्रीन टाइम मिला है उन्होंने उसमें अच्छा परफॉर्म किया है. अंत में अगर आप इस सीरीज के फैन रहे हैं, तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button