Maharashtra News: मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया संदेश, CM ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी…

Maharashtra News: पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आता है. देश में खाने के लाले पड़े हैं पर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत की बढ़ती हुई शक्ति से पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है. अब मुंबई यातायात पुलिस की ‘व्हाट्सएप हेल्पलाइन’ पर पाकिस्तान के एक नंबर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी का एक संदेश आया. जिसके बाद पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई है
दर्ज हुआ मामला
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी थी. अधिकारी ने बताया कि खुद को मलिक शाहबाज रजा बताने वाले व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को यह धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसके बाद वर्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘धमकी भरा संदेश अंग्रेजी में है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी आ चुके हैं मैसेज
Maharashtra Newsमुंबई यातायात पुलिस की हेल्पलाइन पर पहले भी इसी तरह के संदेश भेजे जा चुके हैं. पिछले साल नवंबर में अभिनेता सलमान खान को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी और इसके बदले में पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी पिछली साल दिसंबर में धमकी भरा संदेश भेजा गया था, जिसके बाद झारखंड के रहने वाले 37 वर्षीय एक व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. इस साल 21 फरवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गाड़ी को उड़ाने की धमकी का संदेश भेजा गया था, जिसके बाद इस मामले में बुलढाणा से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था