देश

MP Budget 2025-26: मोहन यादव सरकार 12 मार्च को पेश करेगी बजट, इन 4 वर्गों पर होगा फोकस…

MP Budget 2025-26: मध्य प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 12 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत होना है. बजट को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि इस बार का बजट 4 लाख करोड़ से अधिक का रहने वाला है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पीएम मोदी की प्राथमिकता वाली चार जातियों गरीब, किसान, महिला एवं युवा पर विशेष फोकस हो सकता है. इसके साथ ही बजट में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर भी प्रावधान किए जा सकते हैं.

इन 4 वर्गों पर विशेष फोकस

उम्मीद जताई जा रही है कि मोहन सरकार बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली चार जातियों गरीब, किसान, महिला एवं युवा पर विशेष फोकस कर सकती है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में गरीब कल्याण, महिला सशक्तीकरण, युवा कल्याण और किसानों के हित में प्रविधान किए जा सकते हैं. वहीं, उम्मीद है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए बड़ा वित्तीय प्रविधान ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, जनजातीय कार्य और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के बजट में रखा जाएगा.

 

10 मार्च को होगी बजट सत्र की शुरुआत

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा. 11 मार्च को मोहन सरकार सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी. इस दौरान वर्ष 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की स्थिति से अवगत कराया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस बार राज्य सकल घरेलू उत्पाद 15 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है. जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13 लाख 63 हजार करोड़ रुपये रहा है.

 

पिछले साल था 3.56 लाख करोड़ रुपए का बजट

MP Budget 2025-26पिछले साल, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3.65 लाख करोड़ रुपए का वार्षिक राज्य बजट पेश किया था. आम चुनाव की वजह से, राज्य सरकार ने फरवरी में केंद्र सरकार के दृष्टिकोण का पालन करते हुए एक लेखानुदान पेश किया था. वहीं, इस बार एक पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि इस बार का बजट 4 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है.

Related Articles

Back to top button