छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhava Movie Tax Free In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ‘छावा’ फिल्म, CM साय ने किया ऐलान…

Chhava Movie Tax Free In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री कर दिया है. उन्होंने महाशिवरात्रि और राजिम कुंभ के आयोजन के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की. मुख्यमंत्री का मानना है कि यह फिल्म न केवल इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और वीरता की भावना भी जागृत करेगी. इस फैसले से राज्य के सिनेमाघरों में दर्शकों को फिल्म का आनंद लेने में मदद मिलेगी और वे भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे.

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ‘छावा’ फिल्म

Chhava Movie Tax Free In Chhattisgarhमुख्यमंत्री साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने तथा युवा पीढ़ी में देशभक्ति और वीरता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से फिल्म छवा को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ लड़ते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी थी.

Related Articles

Back to top button