Delhi Fire News: `छावा` की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल में लगी आग, फिल्म देख रहे दर्शकों में मची भगदड़…

Delhi Fire News: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग के दौरान बुधवार को नई दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के एक सिनेमा हॉल में आग लग गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मॉल के पीवीआर सिनेमा में शाम 4.15 बजे के शो के दौरान मूवी स्क्रीन के कोने में आग लगी.
सेलेक्ट सिटी मॉल के सिनेमा हॉल में लगी आग
वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आगर लगते ही सिनेमा हॉल में फायर अलार्म बज उठा, जिससे हर सभी एग्जिट गेट की ओर भाग गए और अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, सिनेमा हॉल को तुरंत खाली करवा लिया गया था.
मौके पर पहुंची पुलिस
Delhi Fire Newsदिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें शाम 5.57 बजे साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल से आग लगने की सूचना मिली. पुलिसकर्मी ने कहा कि हमें आग लगने के बारे में फोन आया और फोन करने वाले ने पुलिस को सूचित किया कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं. पुलिस ने कहा सूचना मिलते ही टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग बुझा दी गई. फिलहाल आग के कारण कोई घायल नहीं हुआ है और सभी सुरक्षित हैं.