देश

 Bihar News: राजस्व मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष “दिलीप जायसवाल” का मंत्री पद से इस्तीफा, जानिए क्या है वजह?

Bihar News: बिहार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। जायसवाल के इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। वहीं अब कैबिनेट विस्तार की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। अब देखने वाली बात यह है कि अगर कैबिनेट का विस्तार होता है तो इनमें किन नेताओं को जगह मिलती है।

दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे की वजह भी बताई

इस बीच दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि’एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है, मैं भी उसी पर चलूंगा। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है।

Bihar Newsउन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है और वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जल्द ही कैबिनेट विस्तार को लेकर डिटेल में जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button