देश

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि को लेकर Zonal-Scheme लागू, ड्यूटी पर वरिष्ठ अधिकारियों को किया तैनात..

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा विशेष योजना लागू की गई है. मंगलवार शाम से जोनल स्कीम प्रभावी होगी, जिसमें श्रद्धालु अपने आगमन मार्ग के अनुसार निर्धारित घाटों पर स्नान करेंगे.

जोनल स्कीम के तहत स्नान व्यवस्था

लखनऊ, प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालु → फाफामऊ घाट

रीवा, बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु → अरैल घाट

नो व्हीकल जोन का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि यातायात बाधित न हो और स्नानार्थियों को परेशानी न हो.

 

श्रद्धालुओं की संख्या और यातायात प्रबंधन

1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है.

यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पांटून पुलों को भीड़ के अनुसार खोला और बंद किया जाएगा.

संगम, अन्य घाटों और प्रवेश मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी.

 

महत्वपूर्ण सुरक्षा और यातायात नियम

राजमार्गों पर अवैध पार्किंग प्रतिबंधित होगी.

वाहन खराब होने की स्थिति में उन्हें तुरंत हटाने की व्यवस्था रहेगी.

आई-ट्रिपल-सी से यातायात की निरंतर मॉनिटरिंग होगी.

40 बाइक सवार पुलिस दस्ते लगातार गश्त करेंगे.

श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क होंगे.

शिवालयों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख शिवालयों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. गर्भगृह जल्दी खाली कराने पर विशेष जोर दिया गया ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू हो सके

वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती

Prayagraj Mahakumbh 2025मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनिश्चित किया है कि कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रयागराज के प्रमुख मार्गों पर एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button