बिजनेस

Aadhaar Card: जानिए Aadhaar Card में कितनी बार मोबाइल नंबर, नाम और पता कर सकते हैं चेंज?

Aadhaar Card आधार कार्ड हमारे लिए एक जरूरी डाक्यूमेंट है, ऐसे में इसे अपडेट रखना बहुत जरूरी है। चाहे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना हो, कोई सरकारी फॉर्म भरना हो, आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। हालांकि कभी-कभी आधार कार्ड में कुछ बदलाव करना पड़ता है, खासकर तब जब या तो आपका एड्रेस बदल जाए या कोई बड़ा अपडेट हो। ऐसे में UIDAI अपने यूजर्स को ऐसा करने की सुविधा और परमिशन देती है, मगर सभी अपडेट्स अनलिमिटेड ऑप्शन के साथ नहीं आते हैं। UIDAI ने आधार अपडेट को आसान और सुविधाजनक बना दिया है। कुछ जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और पता अनगिनत बार अपडेट किए जा सकते हैं, जबकि नाम और जन्मतिथि बदलने की सीमा तय है। यहां हम जानेंगे कि किस अपडेट के लिए क्या-क्या टाइमलाइन है।

कितनी बार अपडेट कर सकते हैं आधार?

अब सवाल उठता है कि आप आधार की जानकारी को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं? यहां हम आपको बताएंगे कि किस जानकारी को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है।

कैसे कर सकते हैं अपडेट?

UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग को ऑनलाइन और आधार सर्विस सेंटर पर ऑफलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसे अपडेट हैं, जिसके लिए आपको आधार सर्विस सेंटर जाना जरूरी है, इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) और मोबाइल नंबर अपडेट शामिल हैं।

ध्यान रखें ये बातें

मेन डॉक्यूमेंट को हमेशा साथ रखें ताकि वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत न हो।

Aadhaar Cardकिसी जानकारी को अपडेट करने से पहले एक बार दोबारा जांच लें ताकि गलतियां न हों।

अपडेटअपडेट करने की सीमाजरूरी दस्तावेज
मोबाइल नंबरअसीमित बारआधार कार्ड और नया मोबाइल नंबर
नाम2 बारपैन कार्ड, पासपोर्ट, विवाह प्रमाण पत्र आदि
जन्मतिथिसिर्फ 1 बारजन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र
पताअसीमित बारबिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, किराया समझौता

Related Articles

Back to top button