देश

Jabalpur Road Accident: भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे जीप और बस की टक्कर से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल…

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुंभ से लौट रही एक यात्री गाड़ी की बस से टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका सिहोरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

ये पूरा मामला जबलपुर के थाना खितौला अंतर्गत नेशनल हाईवे के पास का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग पांच बजे dial 100 से सूचना प्राप्त हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। ये वाहन प्रयागराज से जबलपुर आ रही थी। सुबह करीब 4 बजे ये वाहन डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गई जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी की तरफ़ जा रहे बस से हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि, 2 लोगों को गंभीर हालत में सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये हैं घायल

1- सदाशिव पुत्र केदारी उपलानी (59, गोकक)

मुस्तफा

Jabalpur Road Accidentइनकी हई मौत

1.विरुपाक्षी गुमटी पुत्र चिनप्पा(गोकक बेलगाम, कर्नाटक)

2.बासवराज कुराती पुत्र निरुपदाप्प(गोकक)

3-बालचंद्र पुत्र नारायण (गोकक)

Related Articles

Back to top button