राजनीतिक

Delhi News: पूर्व सीएम आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष..

Delhi News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मैं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के लिए आतिशी जी को बधाई देता हूं. आप दिल्ली की जनता के हित में विपक्ष में रचनात्मक भूमिक निभाएगी.”

गोपाल राय और आतिशी ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान गोपाल राय ने कहा, ”आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. मीटिंग में आम आदमी पार्टी के नेता चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस प्रक्रिया के दौरान आप की तरफ से संदीप पाठक को पार्टी ने ऑब्जर्वर नियुक्त किया था. उनकी मौजूदगी में आज आप ने विधायक दल के नेता के चयन प्रक्रिया पूरी हुई है.”

Delhi Newsउन्होंने आगे कहा, ”आज की इस बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी जी को विधायक दल का नेता चुना गया है. आप को जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है विधानसभा का अंदर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका आतिशी निर्वहन करेंगी.”

Related Articles

Back to top button