PM Kisan Yojana 19th Installment: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कल होगा जारी…

PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ
पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनकी किस्तें रुक सकती हैं। नियमानुसार योजना से जुड़े किसानों को यह काम कराना अनिवार्य है। आप इसे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र से करवा सकते हैं या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी करवा सकते हैं।
आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले किसानों की किस्त भी रोकी जा सकती है। इसमें आपको अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। यदि आप यह कार्य पूरा नहीं करते हैं तो आपको किस्त लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
PM Kisan Yojana 19th Installmentजिन किसानों के बैंक खातों में डीबीटी ऑप्शन इनेबल नहीं है, वे भी किस्त लाभ से नहीं ले पाएंगे। इसके लिए अपने बैंक में जाकर इस ऑप्शन को एक्टिव कराएं।



