CG Panchayat Chunav 2025: कांग्रेस जनपद सदस्य प्रत्याशी पर जान लेवा हमला, बाल-बाल बचीं उम्मीदवार की जान…

CG Panchayat Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 का तीसरा और अंतिम चरण आज 23 फरवरी 2025 को संपन्न हो रहा है। इस चरण में राज्य के 50 विकासखंडों में मतदान हो रहा है, जहां 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी बीच अब सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने है। यहां के दुधोपारा गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि गांव में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीण नाराज है। इसी कारण सभी ने मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। निर्वाचन अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।
बिलासपुर में जनपद प्रत्याशी पर हमला
CG Panchayat Chunav 2025 इधर बिलासपुर में कांग्रेस समर्थित जनपद प्रत्याशी पर हमला हो गया। अज्ञात लोगों ने ईट और पत्थर से कार पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि जनपद सदस्य प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू हमले में बाल- बाल बच गई। मामले में कोटा पुलिस जांच में जुट गई है।



