खेल

Champions Trophy 2025: कल दुबई में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मैच, जानें कब और कहां देखें मैच…

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को भिड़ंत होगी. फैंस इस मैच को घर बैठे लाइव देख सकेंगे. भारत-पाक मैच के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देखे जा सकेंगे

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दोपहर 2.30 बजे से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के बाद आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के बीच खेलेगी. ये सभी मैच फैंस टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे.

 

कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को जियो हॉटस्टार ऐप पर फ्री देखा जा सकता है. इसके लिए मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा. फैंस मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी मैच देख सकेंगे. भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर भी होगा.

 

ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर है. उसने एक मैच खेला है और उसे जीता है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है और उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. भारत इस ग्रुप में दो नंबर पर है. भारत के पास भी 2 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट +0.408 है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, उस्मान खान, बाबर आजम, Champions Trophy 2025मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर/कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

Related Articles

Back to top button