रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Top News In Raigarh : दुलाल शर्मा को मिली अभी तक के सबसे बड़ी जवाबदारी

Top News In Raigarh :   रायगढ़ :- प्राप्त जानकारी के अनुसार दुलाल शर्मा पिछले कई वर्षो से सोशल मीडिया पर बेहतर कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है जिसके वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस मे बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी हुए हैं और इसी कड़ी मे उनको” प्रदेश समन्वयक छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस सोशल मीडिया” बनाया गया था साथ ही “छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी” के द्वारा दायित्व को निभाया है जिसके कारण दुलाल शर्मा को “ओडिशा प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रभारी” बनाया गया है l

उनकी नियुक्ति” भारतीय युवा कॉंग्रेस सोशल मीडिया” के” राष्ट्रीय चेयरमैन श्री मनु जैन” जी के द्वारा किया गया है l

दुलाल शर्मा खरसिया विधानसभा और रायगढ़ जिला क्षेत्र से है जो कि “पूर्व मंत्री एवं वर्तमान के खरसिया विधायक श्री उमेश नंदकुमार पटेल” जी के करीबी मे से एक है जो कि सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते है l

Related Articles

Back to top button