देश

Delhi : भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 5 बड़े बदलाब, अब इस फॉर्मूला से भीड़ होगा काबू..

Delhi नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई है। याचिका में मांग की गई है कि केंद्र और सभी राज्य मिलकर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाएं, जो क्राउड मैनेजमेंट और भगदड़ रोकने के लिए गाइडलाइन तैयार करें। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने ये जनहित याचिका दाखिल की है। जनहित याचिका में भारतीय रेलवे को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपाय करे, जिसमें गलियारों को चौड़ा करना, बड़े ओवरब्रिज और प्लेटफार्मों का निर्माण करना, रैंप और एस्केलेटर के माध्यम से प्लेटफार्मों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करना, व्यस्त समय के दौरान आगमन या प्रस्थान प्लेटफार्मों में किसी भी तरह के बदलाव से सख्ती से बचना शामिल है।

Delhiदिल्ली रेलवे स्टेशन पर किए गए 5 बदलाव

प्लेटफार्म टिकट बंद कर दिया गया है। ⁠

टिकट चेक करने के बाद ही प्लेटफार्म पर एंट्री मिलेगी।

⁠ट्रेन आने से पहले कतार की व्यवस्था होगी।

Delhiस्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाया जाएगा। (छठ पूजा की तरह) ⁠प्लेटफार्म नंबर 16 और 15 पर एस्कलेटर बंद कर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button