देश

New Delhi Railway Station: महाकुंभ में जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 15 की मौत, कई घायल…

New Delhi Railway Station दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो जाने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसकी वजह से वहां घुटन के चलते कई यात्री बेहोश हो गए हैं। राजधानी दिल्ली से भी महाकुंभ में स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने के लिए निकल पड़े। एक साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक साथ भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

New Delhi Railway Stationप्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भीड़ के चलते लोगों को घुटन होने लगी और कई लोग बेहोश हो गए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक कॉल मिली है जिसके मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 भगदड़ जैसी स्थिति हुई है हुई है। दमकल की 4 गाड़ियां वहां पहुंची और स्टेशन से सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। किसी को भी स्टेशन पर नही जाने दिया जा रहा है ताकि किसी भी तरह से स्टेशन पर भीड़ कम की जा सके और किसी तरह का कोई पैनिक न फैले। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, कोई ट्रेन रद्द नहीं हुई है कल रविवार है इस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेशन पहुंचे थे और भीड़ बढ़ गई थी। भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह केवल अफवाह है। उत्तरी रेलवे 2 विशेष ट्रेनें चला रहा है।

Related Articles

Back to top button