राजनीतिक

Congress: दिल्ली चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, कांग्रेस ने 11 राज्यों के प्रभारी बदले, यहां देखें लिस्ट…

Congress कांग्रेस पार्टी ने लगातार चुनाव में मिल रहे निराशाजनक नतीजों के बाद बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरबदल किया। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाया है। भूपेश बघेल को पंजाब और सैयद नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही 9 अन्य नेताओं को विभिन्न राज्यों का प्रभार सौंपा गया है। आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने किन नेताओं को सौंपाहै

कांग्रेस ने जारी किया नोटिस कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की हैं। भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव और रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

नेता प्रभार से मुक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही कई नेताओं को दायित्व से मुक्त भी किया है। नोटिस के मुताबिक, राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया गया है। PTI के मुताबिक, राजीव शुक्ला- हिमाचल प्रदेश, मोहन प्रकाश- बिहार, देवेंद्र यादव- पंजाब, अजय कुमार- ओडिशा, दीपक बाबरिया- हरियाणा, भारत सिंह सोलंकी- जम्मू-कश्मीर के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button