President Rule In Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, केंद्र ने CM एन बीरेंद्र सिंह के इस्तिफे के बाद लिया बड़ा फैसला!

President Rule In Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लग गया है. मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद यह कदम उठाया गया है, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति शासन के संबंध में अधिसूचना जारी की है. एन बिरेन सिंह के इस्तीफे के बाद नया मुख्यमंत्री का इंतजार था, इस बीच राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा बता दें कि मुख्यमंत्री बिरेन सिंह का इस्तीफा ऐसे समय में आया था जब विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था.
राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने आज ही राजभवन में बैठक की थी. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती और परिचालन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई. राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय लिया गया राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय संविधान के अनुच्छेद 356 के अनुसार लिया जाता है, जब राज्य सरकार इस संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है.
President Rule In Manipurबीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी और सांसद संबित पात्रा इस दिनों मणिपुर दौरे पर हैं और बुधवार को (12 फरवरी 2025) को उन्होंने 24 घंटे से भी कम समय में दो बार मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष सत्यव्रत को दिल्ली बुलाए जाने के बाद मणिपुर में सत्ता परिवर्तन के संकेत मिलने लगे थे.