बिजनेस

Beer Price Hike: शराब के शौकीनों को बड़ा झटका! 15% महंगा हुआ बीयर, नई कीमतें आज से लागू…

Beer Price Hike: बीयर के शौकीनों के लिए आज एक बुरी खबर आई है। अगर आप भी बीयर पीते हैं तो अब आपको बीयर की हर बोतल या कैन के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। जी हां, बीयर की कीमतों में सीधे-सीधे 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। बीयर की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू भी कर दी गई हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने एक आदेश में कहा है कि आज से पुरानी MRP वाली बीयर की बोतलों और कैन की बिक्री भी नए रेट के हिसाब से होगी। हालांकि, बीयर के कीमतों में हुई ये ताजा बढ़ोतरी सभी के लिए नहीं है।

 

इस राज्य सरकार ने लिया कीमतें बढ़ाने का फैसला

Beer Price Hikeबीयर की कीमतें सिर्फ तेलंगाना में बढ़ाई गई है। यानी तेलंगाना में बीयर खरीदने के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। बताते चलें कि United Breweries ने पिछले महीने तेलंगाना बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को अपनी बीयर की सप्लाई बंद कर दी थी। कंपनी ने सप्लाई रोकने के पीछे दो वजहें बताई थीं। पहली वजह ये थी कि TGBCL ने वित्तवर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर के बेसिक प्राइस में संशोधन नहीं किया था। दूसरी वजह ये थी कि कंपनी द्वारा बीयर की पिछली सप्लाई के लिए TGBCL द्वारा बकाये पैसों की पेमेंट नहीं की गई थी। इन दोनों वजहों से ही कंपनी ने तेलंगाना में अपनी बीयर की सप्लाई रोकनी पड़ी थी क्योंकि सरकार के रवैये से कंपनी को नुकसान हो रहा था।

Related Articles

Back to top button