New Income Tax Bill: इस दिन संसद में पेश होगा New Income Tax Bill, जानें क्या-क्या होगा बदलाव…

New Income Tax Bill नया आयकर विधेयक गुरुवार 13 फरबरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अपनी मंजूरी दी थी। सूत्रों ने बताया कि सरकार विधेयक पर विस्तृत विचार-विमर्श करना चाहती है और गहन चर्चा के लिए विधेयक प्रवर समिति को भेजे जाने की संभावना है।
सीतारमण ने पूर्व में संकेत दिए थे कि विधेयक को सूक्ष्मता से परीक्षण के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाएगा। उनका कहना था, ‘प्रक्रिया यह है कि समिति अपनी सिफारिशें करती है, वे वापस आती हैं और तब सरकार कैबिनेट के जरिये इस बात पर विचार करती है कि इन संशोधनों को स्वीकार किया जाए या नहीं।’
अभी कई चरण हैं बाकी
गौरतलब है कि जुलाई, 2024 के बजट में सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा का प्रस्ताव किया था। इसका उद्देश्य अधिनियम को संक्षिप्त व स्पष्ट बनाना और विवादों व मुकदमेबाजी को कम करना था।
असेसमेंट ईयर नहीं चलेगा..टैक्स ईयर चलेगा
New Income Tax Bill नया टैक्स कानून आने के बाद पहले की टर्मिनोलॉजी ही पूरी तरह से बदल जाएगी. कई पुराने शब्द पूरी तरह से बदल जाएंगे. कहा जा रहा है कि इसके लागू होने के बाद असेसमेंट ईयर नहीं कहा जाएगा. उसके बाद केवल टैक्स ईयर कहा जाएगा. इसी तरह और भी शब्दों के बदलने क बात चल रही है.



