Swatantrata Senani Express: प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में हुआ पथराव, AC बोगी का शीशा तोड़कर ट्रेन में घुसे यात्री…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250211_005606703-780x470.jpg)
Swatantrata Senani Expressजंक्शन पर ट्रेन के आते ही चढ़ने के लिए लोग उतावले होने गये। भारी भीड़ होने की वजह से लोग चढ़ ही नहीं पा रहे थे। तभी ट्रेन खुल गई। फिर क्या था, ट्रेन से यात्रा करने के पहले प्लेटफोर्म पर खड़े यात्री ही ट्रेन पर पथराव करने लगे।
जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर समस्तीपुर जयनगर रेल खंड के मधुबनी स्टेशन पर भीड़ ने पथराव किया। पथराव किये जाने से ट्रेन की कई बोगियों के शीशे टूट गये। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रयाग राज जाने वाले यात्री करने लगे पथराव
Swatantrata Senani Expressघटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि कुंभ जाने वाले यात्री भारी संख्या में मधुबनी स्टेशन पर जमा थे। भीड़ की वजह से अधिकतर बोगियों में सवार यात्रियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया था। जिससे मधुबनी स्टेशन पर मौजूद कुंभ स्नान जाने वाले यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाए। इसी वजह से यात्री भड़क गये और प्लेटफार्म पर खड़े यात्री हंगामा करने लगे। इस दौरान ट्रेन भी खुल गई, जिससे यात्री और अधिक आक्रोशित हो गये और ट्रेन पर पथराव करने लगे। पथराव किये जाने से एसी बोगी समेत कई बोगियों के शीशे टूट गए। बाद में ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो बोगी के शीशों को रिपेयर किया गया। इस घटना के कारण करीब 45 मिनट तक ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रही। टूटे हुए शीशों को रिपेयर किया गया,