छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News: भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर…

CG Daily News झारखंड के पलामू जिले में सोमवार तड़के छत्तीसगढ़ से आ रही बिहार जाने वाली एक बस के पलट जाने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिहरगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानी गांव के पास हुई, जब बस सड़क के एक डिवाइडर से जा टकराई। बस छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से बिहार में आरा जा रही थी।

थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि हादसे में घायल छह यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा है।

 

CG Daily Newsउन्होंने कहा कि शेष लोगों का हरिहरगंज में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है। बस ‘स्लीपर कोच’ थी जिसमें यात्रियों के सोने की व्यवस्था थी और उसमें करीब 60 यात्री सवार थे। कुमार ने बताया कि बस का चालक मौके से भाग निकला।

Related Articles

Back to top button