Delhi Election: आज आएगा दिल्ली चुनाव का परिणाम, 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250120-WA0015-780x470.jpg)
Delhi Election केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम आज शनिवार को सामने आएंगे। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। वहीं, अब शनिवार 8 फरवरी को वोटों की गिनती होने जा रही है। बता दें कि दिल्ली चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वोटों की गिनती के साथ ही ये बात साफ हो जाएगी कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी को सत्ता सौंपी है। हालांकि, चुनाव परिणाम से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच फिर से सियासी भिड़ंत हो गई है। बता दें कि AAP ने भाजपा पर उसके उम्मीदवारों को लालच देने का आरोप लगाया है।
कितने बजे शुरू होगी मतगणना?
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनता के वोटों की गिनती शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान शुरुआती घंटों से ही आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.54 फीसदी वोट पड़े हैं। इस आंकड़े में कुछ बदलाव भी हो सकता है।
कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था?
Delhi Electionके मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने जानकारी दी है कि शनिवार को मतगणना के लिए कुल 5,000 कर्मियों को तैनात किया जाएगा। 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा।