CGST Raid On Congress Leader: कांग्रेस के इस बड़े नेता दफ्तर पर CGST टीम ने मारा छापा, खंगाले गए कई दस्तावेज…
CGST Raid On Congress Leader:मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बड़े बिल्डर व कांग्रेस नेता राजेंद्र शर्मा के शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कार्यालय में कल शाम 4 बजे से जबलपुर की टीम सीजीएसटी का छापा पड़ा हुआ था जिसकी कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है। यह कार्रवाई लोकेश कुमार लिल्हारे IRS सेंट्रल जीएसटी जबलपुर के निर्देश पर की गई है। इस टीम में 8 सदस्यीय टीम शामिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी की आशंका में यह कार्यवाही की गई है। राजेंद्र शर्मा के शिल्पी कंस्ट्रक्शन कार्यालय में कार्रवाई चल रही है।
कल जब जबलपुर की सीजीएसटी की टीम रीवा शहर में स्थित शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पहुंची तो पहले अधिकारियों ने प्लॉट लेने के बहाने कस्टमर बनकर बातचीत की। टीम कल दोपहर से ही रीवा में थी शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में अधिकारियों ने कई बार आना जाना किया। इस दौरान जब अधिकारियों को कर्मचारियों के बातचीत में गड़बड़ समझ आया तो शिकायत की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने जांच पड़ताल करनी शुरू कर दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए और कल शाम 4:00 बजे से लेकर अभी तक कार्रवाई चल रही है।
CGST Raid On Congress Leaderरीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी का कहना है कि, यह कार्रवाई केंद्रीय सीजीएसटी जबलपुर की टीम कर रही है अक्सर जब शिकायत मिलती है तो हम ऐसी ही कार्यवाही करते हैं अभी यह कार्यवाही चल रही है छानबीन हो जाने के बाद और कार्यवाही पूरी होने तक यह समस्त जानकारी निकलकर सामने आएगी कि कितने टैक्स की चोरी की गई थी।