Stock Market: आज फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर, मिल सकता 25% तक रिटर्न…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250114-WA0008-780x470.jpg)
Hero Motocorp
Stock Market ऑटो कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1,202.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इसी तरह, हीरो मोटोकॉर्प को दिसंबर तिमाही में 10,210.8 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो एक साल पहले इस तिमाही के 9,724 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के शेयर कल नुकसान के साथ 4,234 रुपये पर बंद हुए थे।
ITC Ltd
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,572 करोड़ से बढ़कर 5,638.3 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जबकि आय 8.6% बढ़कर 17,052.8 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ ITC ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी 6.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 442.75 रुपये पर बंद हुए थे।
Adani Green
अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कंपनी को लेकर अपना रुख पॉजिटिव करते हुए कहा है कि उसका फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत है। क्रिसिल ने अडानी ग्रीन की लॉन्ग टर्म बैंक सुविधाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) पर अपने आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव किया है। कंपनी का शेयर कल 2% से अधिक गिरकर 995.40 रुपये पर बंद हुआ था।
Britannia Industries
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया का वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 4.8% की बढ़ोतरी के साथ 582.3 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह कंपनी का रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़कर 4,463 करोड़ रुपये हो गया है। कल के गिरावट वाले बाजार में भी कंपनी का शेयर उछलकर 4,969 रुपये पर बंद हुआ था।
Bharti Airtel
Stock Market देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर कल 2 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 1,621.90 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन आज उनमें तेजी दिखाई दे सकती है। वजह है अच्छे तिमाही नतीजे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 14,781.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की आय तिमाही आधार पर 41,473.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 45,129.3 करोड़ रुपये हो गई