Mrs Hindi Movie Review: हाउसवाइफ्स के संघर्ष को दर्शाती है सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’, पढ़ें रिव्यू
Mrs Hindi Movie Reviewआज के समय में महिला के जीवन पर बन रही फिल्मों में सिर्फ महिलाओं का मॉडर्न, टैलेंटेड और अपनी शर्तों पर जीना ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी बहुत कुछ दिखाया जाता है। वहीं कुछ मूवीज में या तो महिलाओं को शराब और सिगरेट पीते या फिर फेमिनिस्ट होने का फायदा उठाते हुए पेश किया जाता है। वहीं आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना केवल फेक फेमिनिज्म के हर मानदंड को तोड़ती है, बल्कि यह भी बताती है कि राइट टू चूज’ होने का क्या मतलब है और इसके अलावा जब कोई अपनी लाइफ स्टाइल को सिंपल तरीके से नहीं जी पाता है तो उसे अपने मौलिक अधिकारों से कैसे रूबरू कराया जा सकता है। फिल्म क्रिटिक्स द्वारा शानदार रिव्यू और सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ पर आधारित ‘मिसेज’ में कहानी को बहुत अच्छे से पेश किया गया है और हर किरदार को उनके बेहतरीन डायलॉग्स के साथ स्क्रीन पर दिखाया गया। बॉलीवुड रीमेक ‘मिसेज’ के हर सीन में भारतीय महिलाओं की कहानी को नए अंदाज में दिखान की बेहतरीन कोशिश की गई है।
फिल्म कैसी है
रूढ़िवादी बने बिना नारीवाद पर आधारित एक बेहतरीन कहानी कैसे बुनी जाएगी। यह समझने के लिए यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। सान्या मल्होत्रा और आरती कदव की फिल्म पितृसत्तात्मक समाज और उसके प्रवर्तकों के मुंह पर एक तमाचा है। अब समय आ गया है कि ऐसी शानदार कहानियों को न केवल देखा जाए बल्कि उन पर चर्चा भी की जाए। यह फिल्म यह समझने के लिए भी देखें कि मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन क्यों मिला और IFFI गोवा और MAMI में इसका प्रीमियर क्यों हुआ। इंडिया टीवी ‘मिसेज’ को चार स्टार देती है। ‘मिसेज’ इस शुक्रवार को जी 5 पर रिलीज होगी
कहानी
Mrs Hindi Movie Reviewजी5 की ‘मिसेज’ को सिर्फ दो लाइन में समेटा जा सकता है। एक न्यूली वेड कपल महिला ऋचा (सान्या मल्होत्रा) अपने पति दिवाकर (निशांत दहिया) के घर में ढलने की कोशिश करते-करते थक जाती है और आखिरकार उसे छोड़ने का फैसला करती है। वह एक स्कूल डांस टीचर बन जाती है और अपने सपने को पूरा करती है तो उसका पति दूसरी शादी कर लेता है। लेकिन, लीड किरदार इन दो परिस्थितियों के बीच की मिसेज की कहानी दिखाता है। 1 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म की शूटिंग यूपी के एक घर में की गई है। एक-दो शॉट को छोड़कर पूरी फिल्म को घर के अंदर ही शूट किया गया है और उसमें भी 90% किचन के सीन हैं।