"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Maharashtra GBS Cases: महाराष्ट्र में GBS का प्रकोप! कुल मरीजों की संख्या पहुंची 163, वेंटिलेटर सपोर्ट पर 21 मरीज...
देश

Maharashtra GBS Cases: महाराष्ट्र में GBS का प्रकोप! कुल मरीजों की संख्या पहुंची 163, वेंटिलेटर सपोर्ट पर 21 मरीज…

Maharashtra GBS Casesजीबीएस के मामले पुणे में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गिलियन-बैरे सिंड्रोम के पांच नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 163 हो गई है। विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मामले पुणे से आए हैं। वहीं महज आठ मरीज पड़ोसी जिलों के हैं। अब तक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है हालांकि मंगलवार को कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली। डॉक्टरों ने कहा कि अब डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या से पता चलता है कि सबसे बुरा समय बीत चुका है।

 

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के कंसल्टेंट इंटेंसिविस्ट डॉ. समीर जोग ने कहा कि हमारे 36 में से 16 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। यह अस्पताल 20 जनवरी को जीबीएस में भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि की रिपोर्ट करने वाले पहले अस्पतालों में से एक था।

डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

डॉ. जोग ने कहा, ’15 से 19 जनवरी के बीच, हमें रोजाना तीन से चार नए जीबीएस मामले मिल रहे थे। 26 से 29 जनवरी के बीच यह घटकर लगभग एक हो गया। पिछले तीन दिनों में, हमारे यहां एक भी नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि 16 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, क्योंकि उनमें काफी सुधार हुआ और मांसपेशियों की ताकत बेहतर हुई।

जीबीएस के 21 मरीज वेंटिलेटर पर

Maharashtra GBS Casesकुल मिलाकर, अस्पतालों में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन के 38 से बढ़कर सोमवार को 47 हो गई। लेकिन 21 लोग वेंटिलेटर सपोर्ट पर बने हुए हैं। डॉ. जोग ने कहा कि एहतियाती उपाय जारी रहने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘शहर के सभी इलाकों में साफ और क्लोरीनयुक्त पानी की आपूर्ति जारी रहनी चाहिए।’

Related Articles

Back to top button