"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Chhattisgarh DGP: कौन होगा छत्तीसगढ़ राज्य का नया डीजीपी? आज होगा ऐलान...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh DGP: कौन होगा छत्तीसगढ़ राज्य का नया डीजीपी? आज होगा ऐलान…

Chhattisgarh DGPछत्तीसगढ़ के नए डीजीपी कौन होंगे इस पर से आज पर्दा उठ सकता है, क्योंकि पुलिस महकमे में चर्चा है कि मंगलवार के दिन शाम तक छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी का ऐलान हो सकता है, जिसमें कुछ सीनियर अधिकारियों के नाम इस रेस में आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने पहले ही कुछ सीनियर अधिकारियों के नाम UPSC को भेज दिए गए थे. ऐसे में आज नए डीजीपी के ऐलान की संभावना है.

पवनदेव और अरुणदेव का नाम सबसे आगे

Chhattisgarh DGPछत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया है, ऐसे में नए डीजीपी के तौर सीनियर अधिकारी पवनदेव और अरुणदेव का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है, छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से भी अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए हैं, जहां से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही किसी के नाम का ऐलान हो सकता है. क्योंकि अशोक जुनेजा को पहले ही दो बार सेवा विस्तार मिल चुका था, ऐसे में उनकी जगह पर नए डीजीपी के आने की ही संभावना है, खास बात यह है कि अगर आज भी ऐलान नहीं होता है तो फिर किसी एक को प्रभारी डीजीपी भी बनाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button