"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कैसे खरीदें टिकट...
खेल

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कैसे खरीदें टिकट…

IND vs PAKभारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब वनडे सीरीज के शुरू होने वाली है. तीन मैच की ये सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी लेकिन सच तो यही है कि हर किसी को इंतजार चैंपियंस ट्रॉफी का है. खास तौर पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जिसे लेकर माहौल बनने लगा है. अब वैसे तो टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी. इन मुकाबलों के टिकट, खास तौर पर भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट खरीदना भी कम मुश्किल नहीं है क्योंकि इसके लिए भी एक होड़ मची रहती है और इस बार ये होड़ शुरू हो चुकी है. जी हां, दुबई में होने वाले टीम इंडिया के सभी मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है

दुबई में भारत-पाकिस्तान की टक्कर

आईसीसी ने सोमवार 3 फरवरी से दुबई में होने वाले टीम इंडिया के ग्रुप मैचों की टिकटों की बिक्री शुरू कर दी. ये बिक्री भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुई. टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खरीदने हैं. भारतीय टीम के मुकाबलों की शुरुआत 20 फरवरी से होगी, जब उसका सामना बांग्लादेश से होगा. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से और फिर आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी वो दुबई में ही खेलेगी.

 

कितने से शुरू कीमत, कैसे खरीदें टिकट?

IND vs PAKअब सवाल ये है कि टिकटों की कीमत कितनी है और कैसे इन्हें हासिल किया जा सकता है? दुबई में होने वाले सभी मुकाबलों के लिए टिकट प्राइस 125 AED यानि यूनाइटेड अरब अमीरात दिरहम से शुरू होगी. भारतीय रुपयों में ये कीमत 2900 रुपये है. टिकटों को ऑनलाइन और ‘सीधे टिकट कलेक्शन सेंटर’ से भी खरीदा जा सकता है, जो दुबई स्टेडियम में मौजूद है. ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए इस लिंक (https://www.iccchampionstrophy.com/tickets) पर क्लिक कर जरूरी प्रक्रिया को पूरा करें और फिर जिस भी कीमत का टिकट पसंद हो, वो खरीद सकते हैं. जाहिर तौर पर ये पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है.

Related Articles

Back to top button