"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की, बताई अपनी आप बीती..
मनोरंजन

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की, बताई अपनी आप बीती..

Priyanka chopra बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने आज अपनी पहचान इंटरनेशनल लेवल पर बना ली है. प्रियंका ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की और उन्होंने खुद अपनी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताया है. प्रियंका ने बताया कि जब वो 19 साल की थीं तब उनके सामने एक डायरेक्टर ने ऐसी डिमांड रख दी थी जिसके बाद उनका मन बहुत खराब हुआ और आज तक वो उनके साथ काम नहीं कर पाईं.

प्रियंका चोपड़ा को याद आए संघर्ष भरे दिन

इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंसिडेंट के बारे में बताया जो उनके साथ शुरुआती दिनों में हुआ था. जब वो 19 साल की थीं और एक फिल्म में काम करने वाली थीं, उन्होंने एक फिल्ममेकर से संपर्क किया और उनसे अपने किरदार के स्टाइल और कॉस्ट्यूम पर बोलने के लिए रिक्वेस्ट की थी. एक्ट्रेस ने कहा, ‘उसने फोन उठाया और कहने लगा, सुनो, लोग फिल्म देखने तब जाते हैं जब वो (एक्ट्रेसेज) अपनी पैंटीज को शो करती हैं. तो ये फिल्म के लिए बहुत जरूरी है. तुम जानती हो ऐसे लोग सामने ही बैठते हैं? ताकि वो लोग उसकी पैंटी अच्छे से देख सकें.

Priyanka chopraप्रियंका डायरेक्टर की बात सुनकर स्तब्ध रह गईं क्योंकि वे समझ गई थीं कि ये किस बारे में है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस दिन घर लौट आईं और सबकुछ अपनी मां, मधु चोपड़ा को बताया. साथ ही प्रियंका ने कहा कि वो उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मां से कहा, ‘अगर वो मेरे बारे में ये सब सोचता है, तो इसका मतलब है कि यहां बढ़ने की कोई जगह नहीं है.’ तब प्रियंका ने डिसाइड किया कि वो उस फिल्म का हिस्सा अब नहीं बनेंगी और भविष्य में उनके साथ काम नहीं करेंगी. ऐसा ही हुआ, प्रियंका ने आज की तारीख तक उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं किया.

Related Articles

Back to top button