"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Stock Market: शेयर बाजार में भगदड़, 700 अंक से ज्यादा गिरा Sensex, Nifty 243 अंक लुढ़का...
बिजनेस

Stock Market: शेयर बाजार में भगदड़, 700 अंक से ज्यादा गिरा Sensex, Nifty 243 अंक लुढ़का…

Stock Market:भारतीय शेयर बाजार की चाल आज धीमी है और ये शुरुआत से लेकर ही गिरावट के दायरे में दिखाई दे रहा है. एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में और तेज गिरावट का साया दिख रहा है. सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा टूट गया है और निफ्टी ने भी 23250 का लेवल तोड़ दिया है. बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 48,906 के निचले लेवल तक चला गया था

 

सुबह 10.15 बजे कैसा है स्टॉक मार्केट का हाल

 

बीएसई का सेंसेक्स इस समय 693.85 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 76,812.11 तक गोता लगा चुका है और इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 23,222 का डे लो यानी दिन का निचला स्तर छू चुका है. फिलहाल इस समय 239.35 अंकों या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,242 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

 

कैसी रही बाजार की शुरुआत

Stock Marketबाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 442.02 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 77,063 के लेवल पर खुला. वहीं एनएसई के निफ्टी ने 162.80 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाई थी.

Related Articles

Back to top button